अचलपुर में वादी ए गुलजार चौधरी मैदान में दो दिवसीय सुन्नी इजतेमा ,का भव्य आयोजन
अचलपुर में वादी ए गुलजार चौधरी मैदान में दो दिवसीय सुन्नी इजतेमा ,का भव्य आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अचलपुर,
प्रतिवर्ष के अनुसार, अचलपुर शहर में दो दिवसीय सुन्नत वल जमात का इजतेमा का भव्य आयोजन,
17-18 दिसंबर 2022 को अचलपुर के वादी ए गुलजार चौधरी मैदान में दो दिवसीय सुन्नत वल जमात का इजतेमा का भव्य आयोजन,
खवातीन का इस्तेमा आज दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक मुस्लिम महिलाओं का इस्तेमा का आयोजन किया गया था, किस मी मुस्लिम महिलाएं नवजवान बच्चियां कसीर तादाद में शामिल हुई दीनी तालीम जरूरी हैइस्लाम में रहकर सही तरीके से जिंदगी गुजारने का तरीका बताया गया आलिमाओ के खिताब के बाद सलाम और दुआ की गई
उसके फौरन बाद
आज शनिवार शाम6:00 बजे से मर्दों का सुन्नी इस्तेमा रात 10:00 बजे को शुरू रहा,
आज पहला दिन का समापन हुआ,
जिसमें उलमा एकराम द्वारा दीन और दुनिया की बातों को लेकर आवाम से खिताब किया गया, जिसमें अचलपुर शहर वादि ए गुलजार चौधरी मैदान में उलमाय इकराम के किताब को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग सुन्नी इस्तेमा में मौजूद थे 17 दिसंबर का पहला दिन संपन्न हुआ,, 18 दिसंबर को आवाम से खिताब करवाएंगे अल्लामा मौलाना जनाब डॉ ,शमसुद्दीन साहब जोके दिल्ली से तशरीफ लाए हैं, दीनी और दुनिया भी शिक्षा, परिवार के साथ कैसी जिंदगी गुजारना समाज में फैल रही बुराइयों को दूर कर समाज को अच्छी शिक्षा से आग मत करना इस्लाम ने बताए हुए रास्तों पर चलकर समाज को उन्नति करना जैसे विषय पर संबोधन होगा जो मुस्लिम धर्म में बताया गया है वही मगरिब की नमाज के बाद से पुरुषों के लिए रूहानी इरफानी इजतेमा की शुरुआत होंगी उन पर अमल पैरवी और जिंदगी सही तरीके से जीने का अमल बताया जाएगा नबी के बताए हुए रास्ते पर चलने की बात की जाएंगी उसके बाद मुल्क मेंअमन शांति भाईचारा कायम रहे और मुल्क में चल रहे खराब हालातों को लेकर दुआ की जाएंगी फिर सलाम पढ़कर दूसरे दिन के सुन्नी इजतेमा का समापन किया जाएगा,,