अचलपुर पुलिस स्टेशन में आगामी त्यौहारों को लेकर शांतता समिति की बैठक संपन्न,
अचलपुर पुलिस स्टेशन में आगामी त्यौहारों को लेकर शांतता समिति की बैठक संपन्न,
अचलपुर पोलिस स्टेशन में आगामी त्यौहारों को लेकर की गई चर्चा
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
दिनांक 15 फरवरी 2023 को अचलपुर पुलिस स्टेशन में आगामी त्यौहारों को लेकर शांतता समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी त्योहार जैसे शिवरात्रि, शिवजयंती, शबे मेराज, रमजान माह जैसे आगामी समस्त त्योहारों को लेकर चर्चा की गई! जुड़वा शहर के समस्त नागरिकों से अपील की के अपने अपने परंपराहीक त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए! समस्त नागरिकों को अचलपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अमन और शांति का संदेश दिया गया! अचलपुर ऐतिहासिक शहर, हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है! समस्त नागरिक शांतिपूर्ण ढंग से अपने त्यौहार मनाए!
किसी भी प्रकार की त्यौहार के दौरान बाधा निर्माण ना हो ! यदि अगर कोई बाधा निर्माण होती है तो उस पर अचलपुर पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत एक्शन लिया जाएगा !मीटिंग में चर्चा करते समय अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर के शांतता समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे! बैठक में अचलपुर उपविभागीय पोलीस अधिकारी श्री अतुल कुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में अचलपुर पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त थानेदार श्री अवतार सिंग चव्हाण के साथ उप निरीक्षक श्री गणेश मोरे साहेब , अतीक खान,, सिद्धार्थ वानखडे , मोहन वावरे , पुरुषोत्तम बवनेर, उर्फ पिंटू , संगणे साहेब,अचलपुर पुलिस स्टेशन के समस्त पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे, !साथ ही साथ अमन ग्रुप अचलपुर के सदस्य भी मौजूद थे ! अचलपुर परतवाड़ा के सामाजिकता गण ,पत्रकार बंधु भी शांतता समिति की बैठक में उपस्थित थे,!