गाजीपुर,भदौरा ब्लाक में खसरे के बचाव के लिए युद्ध स्तर तक अभियान चलाया जाएगा – डॉ धनंजय आनंद

गाजीपुर,भदौरा ब्लाक में खसरे के बचाव के लिए युद्ध स्तर तक अभियान चलाया जाएगा – डॉ धनंजय आनंद

डॉ एस के गुप्ता

सेवराई गाजीपुर
स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ टीम द्वारा खसरे के बढ़ते मामले को देखते हुए खसरा प्रभावित गांव में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए जिन गांव को चिन्हित किया गया है वहां 2 दिन में 2000 बच्चों को खसरे के बचाव के लिए एमआर टीका लगाया गया भदौरा ब्लाक के बारा एवं उसिया गांव में कई बच्चे खसरे के चपेट में आ गए थे प्रभावित बच्चों के स्वैब व ब्लड के नमूने लेकर जांच हेतु भेजा गया था रिपोर्ट आने के बाद शासन के निर्देश पर इन गांव में स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ की टीम ने विशेष अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को एमआर का टीका लगाया उसिया गांव में 1831 वह बारा गांव में 1244 बच्चों को एमआर का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था विशेष अभियान के पहले दिन बृहस्पतिवार को उसिया गांव में 1196 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया था इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को बारा गांव में 1110 बच्चों को एम आर का टीका लगाया गया सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर धनंजय आनंद ने बताया कि अभियान में जो भी बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं और दिन निर्धारित कर उनका भी टीकाकरण किया जाएगा बारा गांव के टीकाकरण अभियान में डॉ अजीत सिंह ने सराहनीय योगदान दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed