राजवीर संघटना का मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की जनता से संपर्क अभियान शुरू

*राजवीर संघटना का मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की जनता से संपर्क अभियान शुरू*,,

साफ सफाई एवं विविध समस्याओं पर नागरिकों से की चर्चा,,,

मनपा आयुक्त एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जनता पर किए जा रहे अन्याय का मांगेंगे जवाब—रहमत खान उर्फ रम्मू

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

 


अमरावती -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू ने हाल ही में मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध परिसर की जनता को साथ लेकर मनपा आयुक्त एवं संबंधित जोन के सहायक आयुक्त को विविध समस्याओं से भरा निवेदन सौंपा था इस आशय का एक निवेदन अमरावती शहर की आमदार को भी सौंपा गया था इसी तरह के विविध मुद्दों को ध्यान में रखते हुए राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने मनपा प्रशासन एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का ध्यान मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध क्षेत्रों की समस्याओं की ओर ध्यान दिया जा रहा है या नहीं इस बात के मद्देनजर रहमत खान ने राजवीर संघटना की अपनी टीम के साथ गुलिस्ता नगर, यासमीन नगर ,रोशन नगर, अकबरनगर, बिस्मिल्लाह नगर, अलहाज कॉलोनी, कबीर नगर, हैदरपुरा, रहमत नगर, अलीनगर नंबर 1, अलीनगर नंबर 2, ताज नगर, सुफियान नगर, लालखड़ी परिसर, सागर नगर ,न्यू हनुमान नगर, बाबा चौक ,छाया नगर परिसर, कमेला ग्राउंड, पठानपुरा परिसर, चार खंबा परिसर, पाटीपुरा परिसर, के अलावा विविध मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का दौरा कर नागरिकों से संपर्क कर समस्याओं की जानकारी ली इस समय मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के हजारों नागरिकों ने महानगर पालिका प्रशासन पर अपना गुस्सा दर्शाया इसके अलावा नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि पर भी गुस्सा जताते हुए कहा कि यह लोग नाम मात्र अखबारों में फोटो सेशन के लिए और कॉलोनी वालों को विविध प्रकार की सुविधा दे रहे हैं जो प्लाट धारक है

, परंतु भूखंड में रहने वाले गरीब मोल मजदूरी करने वाले मुस्लिम नागरिकों की समस्या का निराकरण करने के लिए यह जनप्रतिनिधियों एवं मनपा प्रशासन के पास समय नहीं है और ना ही ऐसे नेताओं के साथ समय पर वोट मांगने की दलाली करने आने वाले उन लोगों के पास भी समय नहीं है नागरिकों ने इस समय यह भी आरोप लगाया है कि यदि गरीब जनता के लिए राजवीर संघटना जैसी संगठनों के पदाधिकारी गरीबों को और उनके परिसरों में की असुविधा पर मूलभूत सुविधा दिलवाने और उनको हक और इंसाफ दिलाने की आवाज उठाते हैं तो यह नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि राजनीति कर राजवीर संघटना द्वारा उठाए गए मुद्दों को रोकने का प्रयास भी करते हैं इसमें भी यह राजनेता राजनीति करते हैं ऐसा आरोप भी मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध क्षेत्रों के नागरिकों ने लगाया है, इस बात से गंभीर होकर रहमत खान ने कहा है कि आगामी समय में मनपा आयुक्त तथा प्रशासक के अलावा मुस्लिम क्षेत्र से वोट हासिल करने वाले नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी जनता पर हो रहे अन्याय और नाइंसाफी का जवाब मांगा जाएगा, जिस पर नागरिकों ने रहमत खान से वादा किया है कि जब कभी भी आप आंदोलन करोगे मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के सभी परेशान नागरिक राजवीर संघटना के साथ आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर शामिल है होंगे बताया जाता है कि मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के अलावा अमरावती शहर के प्रत्येक क्षेत्रों की समस्या उठाने के लिए एकमात्र आज राजवीर संघटना ही अपने कदम मजबूती से आगे बढ़ा रही है यह भी शहर एवं जिले भर की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है राजवीर संघटना के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के क्षेत्रों के सर्वे एवं संपर्क अभियान दौरे के समय विविध क्षेत्रों की हजारों मुस्लिम जनता ने खुद होकर इस संपर्क सर्वे अभियान में खुद होकर हिस्सा लिया इसके अलावा राजवीर संघटना के किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की जनता ने इस वक्त यह भी बताया कि रहमत खान मैदान में जनता के बीच रहकर बगैर डरे काम करने वाले इंसान के रूप में जाने जाते हैं इस समय संपूर्ण नागरिकों ने एक होकर राजवीर संघटना जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे भी लगाए,

Leave a Reply

Your email address will not be published.