वीडियो न्यूज़ 👉 👉 गंगा दशहरा के पावन अवसर पर प्रयागराज क्षेत्र द्वारा आए सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया

आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क प्रयागराज
वीडियो देखें
👇👇👇
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर प्रयागराज क्षेत्र द्वारा आए सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। प्रयागराज में आयोजन तीर्थ पुरोहित चौराहे पर “प्रयागराज धर्म संघ” के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी लाल बाबा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें संस्था के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उसे सफल बनाने में पूरा योगदान दिया।
श्री प्रयागराज अन्न क्षेत्र के लिए
रोहित शर्मा छोटू जी ने बारहो महीने चलने को कहा। इस पर उदित पांडेय ने सहमति जताई। श्री प्रयागराज धर्म संघ अध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी ने अपने पूरी टीम सहित हर तरह से सेवा करने आश्वासन दिया। मुख्य रूप से उपस्थित आशीश दूबें राजा पांडेय, स्वामी भारद्वाज, अमरनाथ भारद्वाज ,शुभम तिवारी व्यास जी राबीन केसरवानी जी बीके वर्मा जी गौरव वर्मा जी लक्ष्मीकांत निषाद जी पार्षद रूद्र सेन जयसवाल जी
पवन पांडेय जी हर्ष पांडे विनीत तिवारी संतोष सिंह जी हरी राम त्रिपाठी जी रमेश केसरवानी जी दीपू शास्त्री जी आयोजन करता रोहित शर्मा छोटू जी प्रयागराज अन्न क्षेत्र के समस्त तीर्थ पुरोहित समाज का सहयोग सराहनीय रहा। जय मां गंगे हर हर गंगे