बदलापुर में नए सीओ होगें शुभम तोदी
*बदलापुर में नए सीओ होगें शुभम तोदी।*ji
आइडियल इंडिया न्यूज़
केदारनाथ सिंह
*बदलापुर,जौनपुर।
* पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कानून व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले के क्षेत्राधिकारीयों के क्षेत्र में परिवर्तन किया जिसमें बदलापुर में क्षेत्राधिकारी रहे अशोक कुमार सिंह का हस्तांतरण जिले के दुसरे सर्किल मे हुआ,
तो बदलापुर में नए क्षेत्राधिकारी के रूप में केराकत के सीओ रहे शुभम तोदी को बदलापुर क्षेत्राधिकार में भेजा। बताया जाता है कि शुभम तो दी काफी तेज तर्रार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं उन्होंने केराकत क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न जटिल मामले सुलझाए हुए हैं। उनके कार्य को काफी सराहा जाता है उन्होंने पुलिस अधीक्षक व अपने ही विवेक से केराकत में सीओ कार्यालय को एक नया रूप तथा आयाम देकर जिले में मिसाल पेश किया है।