विन्ध्य कॉरिडोर में चार सम्पत्तियों का पंजीकरण हुआ सम्पन्न
विन्ध्य कॉरिडोर में चार सम्पत्तियों का पंजीकरण हुआ सम्पन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्र “बागी” मिर्जापुर
मीरजापुर शहर के विंध्याचल में जोर शोर से चल रहे विन्ध्य कॉरिडोर में बुधवार की शाम तक चार सम्पत्तियों का पंजीकरण करा लिया गया है । तोरणद्वार , हवनकुण्ड व परकोटा के लिए 71 सम्पत्तियों को पर्यटन विभाग द्वारा खरीदा जाना है । मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण कराने के लिए जिलाप्रशासन दिन रात एक किये हुए है , विगत पांच मई से इस प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया । नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार , जेई लोकनिर्माण प्रवीणकुमार चौहान , नायबतहसीलदार राकेश कनौजिया व लगभग छह लेखपालों की टीम के अथक प्रयासों व सम्पति स्वामियों द्वारा कॉरिडोर कार्य मे समर्पण की भावनाओं के फलस्वरूप बुधवार को चार सम्पत्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित हो पाया । नगरमजिस्ट्रेट के अनुसार अन्य सम्पत्ति स्वामियों ने अपने आवश्यक कागजात जमा करना प्रारम्भ कर दिए है , अतिशीघ्र शेष खरीददारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी ।