अर्ध रात्रि को अज्ञात कारणो से आगजनी में एक ही परिवार के छःलोगो की मृत्यु*

अर्ध रात्रि को अज्ञात कारणो से आगजनी में एक ही परिवार के छःलोगो की मृत्यु*
जमीन पर बेसुध पड़े परिजन लोगों को रोने के लिए विवश कर रहे थे।
आइडियल इंडिया न्यूज़। लवकुश पांडेय कुशीनगर
कुशीनगर जनपद को झकझोर देने वाली हृदयबिदारक घटना से मातम का माहौल है बताते चलें कि तहसील कप्तानगंज थाना रामकोला के अन्तर्गत नगर पंचायत रामकोला वार्ड नं 2 बापू नगर ( ग्राम उर्दहा) निवासी नौमी खटिक पुत्र सूरज केरिहायशी घर में बुद्धवार की आधी रात्रि में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण छ लोगो की दर्दनाक मौत होगयी है जिसमें नौमी खटिक की पत्नी संगीता उम्र लगभग 38 बर्ष,अंकित उम्र 10 साल, लक्ष्मीना उम्र 9 साल ,रीता उम्र 3 साल, गीता उम्र 2 साल, बाबू उम्र 1 साल की जलने से मृत्यु हो गई है, समाचार लिखे जाने तक सभी शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है , मौके पर जिलाधिकारी व एसपी तथा उपजिलाधिकारी समेत राजस्व विभाग पुलिस टीम राहत कार्य में लगे हुये है फायर बिग्रेड को तत्काल बुलाकर आग पर नियंत्रण पा लिया गया है इस हृदयबिदारक घटना से जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है हर व्यक्ति के मुंह से निकल रही पीड़ा लोगों को सोचने के लिए विवश कर रही थी जुटी हुई भीड़भाड़ के बीच बदहवास परिवार जमीन पर पड़े हुए कहीं कोई रो रहा है तो कोई कहीं बेसुध पड़ा हुआ है इस मंजर को देखकर प्रशासन तो क्या स्थानीय लोग भी अपने आप को रोक नहीं पा रहे थे भगवान की ऐसी व्यवस्था या प्रकृति का यह खेल अपने प्रारब्ध का लोगों को सोचने के लिए विवश कर रहा था परमात्मा इस प्रकार की पीड़ा किसी भी असहाय परिवार को कभी न मिले चारों तरफ से बस यही एक आवाज आ रही थी क्या स्त्री क्या पुरुष क्या वृद्ध और बच्चे सभी बदहवास इस मंजर को देख आंखों में आंसू लिए प्रारब्ध एवं भाग्य को कोस रहे थे