अचलपुर कांग्रेस के अजीज खान ने नागरिकों की विविध समस्याओं के विरोध उठाई आवाज,

अचलपुर कांग्रेस के अजीज खान ने नागरिकों की विविध समस्याओं के विरोध उठाई आवाज,
नागरिकों को हो रही समस्या के विरोध में अचलपुर नगर पालिका मुख्याधिकारी को सौंपा निवेदन
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अचलपुर
स्थानीय अचलपुर शहर नगरपालिका अचलपुर होने के बावजूद भी जुड़वा शहर के नागरिकों को समस्या से वंचित रहना पड़ रहा है पिछले कुछ महीनों से नगर पालिका अचलपुर में प्रशासक नियुक्त है परंतु नागरिकों की समस्या वैसी की वैसी बनी हुई दिखाई देती है, स्थानीय और शासन का नागरिकों के स्वास्थ्य, शिक्षा ,और मूलभूत सुविधाओं कि और कोई ध्यान ही नहीं है परंतु हाल ही में नवनियुक्त तथा कर्तव्य दक्ष मुख्याधिकारी नागरिकों की घरकुल घनकचरा तथा शिक्षण में कितना सुधार ला पाते हैं, इस पर नागरिकों की आस लगी हुई है इस पर कांग्रेस के अजीज खान ने आवाज उठाई, शासन प्रशासन तक जुड़वा नगरी के नागरिकों की समस्याओं पर आवाज अपनी आवाज बुलंद की उन्होंने विशेष रूप से स्ट्रीट लाइट सड़कें और नालियों में जमा कचरे को पूर्व बारिश के साफ सफाई के लिए अ नपा मुख्यधिकारी को निवेदन पत्र दिया है अचलपुर नगर पालिका की स्कूलों में गरीब विद्यार्थी पढ़ते हैं, परंतु शिक्षण अधिकारियों का शालाओं की ओर कुछ भी ध्यान नहीं है, नगरपालिका अंतर्गत शालाओं में मूलभूत सुविधाओं से विद्यार्थी वंचित है, शालाओं में शौचालय स्वस्थ नहीं है जिससे लड़कियों को बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, नगर पालिका की शालाओं में से कई शिक्षकों के तबादले किए गए जिसकी वजह से शिक्षकों की कमी दिखाई देने लगी यह तबादले वही के प्रशासन अधिकारियों द्वारा किए गए हैं, आपको कई मुकद्दमा को शिक्षक अपनी शालाओं को छोड़कर नगरपालिका के शिक्षण विभाग में काम करते हुए और चाय की चुसकिया लेते हुए दिखाएं देते हैं इन तमाम समस्याओं का निराकरण नवनियुक्त और कर्तव्यध्यक्ष मुख्य धिकारी किस तरह करते हैं ये देखने के लायक होगा, अचलपुर नगर पालिका के आरोग्य विभाग बांधकाम विभाग और शिक्षण विभाग के ऐसे अनियमितता को दूर करने और दोषियों पर कार्यवाही करने का निवेदन अचलपुर नगर पालिका मुख्याधिकारी को कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष अजीज खान ने निवेदन दिया उल्लेखनीय है कि अजीज खान हमेशा नागरिकों की समस्या उठाते रहे हैं, इन सभी समस्याओं को हल ना किया गया तो आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है