गांवों में बच्चों के नामांकन के लिए जागरूकता रैली निकली*

*गांवों में बच्चों के नामांकन के लिए जागरूकता रैली निकली*
आइडियल इंडिया न्यूज़
देवेन्द्र उपाध्याय रामपुर जौनपुर
रामपुर जौनपुर! शिक्षा विभाग एवं मानव मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के सहयोग से “स्कूल चलो अभियान ” के तहत बच्चों के नामांकन एवं फिर से स्कूल जाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान गांव में प्राथमिक विद्यालय धनुआरामपुर , रामपुर जौनपुर से प्रारम्भ होकर धनुआ वनवासी बस्ती, मिश्रा,प्रजापति प्रजापति और पटेल बस्ती गांवों से घूमते हुई विद्यालय पर समाप्त हुआ। इस रैली में 70 से अधिक बच्चों, युवा, शिक्षा चैंपियन, SMC के सदस्य तथा समुदाय के लोगों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की।
इस विद्यालय के प्रभारी अध्यापक श्री सुरेंद्र कुमार बिंद ने हरी झण्डी दिखाते हुए कहा कि शिक्षा सभी बच्चों के लिए अनिवार्य है और 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 देश में बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा मिलेगा । धनुवा गांव के शिक्षा चैंपियन श्रीमती संगीता वनवासी ने कहा कि गाँव मे शिक्षा की जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग के साथ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सभी गांवों में चलाया जा रहा है । सभी गांवों में रैली , दीवाल लेखन किया जा रहा है । इस अवसर पर सबसे अपील करते हुए कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। हर अधिकारों को लेने के लिए बच्चों का शिक्षित होना आवश्यक है। इसलिए अपने बच्चों को नामांकित कराए और उन्हें नियमित स्कूल भेजे। इसमें प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी,एसएमसी के सदस्य व संस्था के लोग मनोज कुमार पाल,अजय कुमार, रेखा अमित मंजय आदि लोग मौजूद रहे ।