नगर सफाई अभियान के तहत चौबेटोला में सफाई किया गया
नगर सफाई अभियान के तहत चौबेटोला में सफाई किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्रा बाग़ी मिर्जापुर
मीरजापुर के चौबेटोला वार्ड में नगर सफाई महाअभियान शुरुआत के क्रम में दूसरे दिन सभी स्थानों पर कार्य कराने के बाद एक साथ सभी कर्मचारियों को लगाकर सभापति के नेतृत्व व प्रभारी सफाई निरीक्षक के उपस्थिति में विशेष महासफाई अभियान चलाकर झाड़ू , कूड़ा , नालियों के पास की घास की कटाई , नाली में जमा मलवा की सफाई करने के बाद कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया ,यह सभी कार्य झब्बू सफाई नायक के देखरेख में किया गया, वार्ड के लोकप्रिय पूर्व सभासद गोबर्धन यादव (टीटू यादव) ने बताया कि नगरपालिका मीरजापुर के द्वारा नगर सफाई महाअभियान 14 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक चलेगा ।