ओरछा जिला दतिया जाकर श्री प्रयागराज धर्म संघ परिवार ने राम राजा सरकार,मां पिताम्बारा और मां धुमावती का किया दर्शन

आइडियल इंडिया न्यूज़
सत्येन्द्र तिवारी प्रयागराज
श्री प्रयागराज धर्म संघ परिवार ने बजरंग बली के परम भक्त
व संस्थापक, संचालक सत्येंद्र तिवारी के नेतृत्व में
राम राजा सरकार का दर्शन किया । ओरछा जिला दतिया में मन्दिर में ही
श्री सुन्दर काण्ड पाठ, हनुमान चालीसा ,हनुमान आरती राम संकीर्तन भजन संध्या किया । इसी के साथ ही पूरी टीम को
मां पिताम्बारा और मां धुमावती
दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्री सत्येंद्र तिवारी के इस तरह के प्रयास से श्री प्रयागराज धर्म संघ के सभी सदस्यों ने उनको हृदय से साधुवाद एवं धन्यवाद दिया तथा कहा कि सत्येंद्र तिवारी एक कर्मठ और ईमानदार प्रकृति के व्यक्तित्व है जो हनुमान जी और भगवान श्री राम के चरणों में अपना जीवन समर्पित कर दिए हैं।