राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू को नागरिकों ने सौंपा निवेदन, तपोवन परिसर एवं तेजस कॉलोनी एवं त्रिलोक विहार की बताई समस्याएं,,

राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू को नागरिकों ने सौंपा निवेदन,
तपोवन परिसर एवं तेजस कॉलोनी एवं त्रिलोक विहार की बताई समस्याएं,,
तपोवन परिसर के तेजस विहार कॉलोनी में नहीं है पक्के रास्ते,,,
तपोवन के भीतर से तेजस कॉलोनी एवं त्रिलोक विहार को जाने वाले मार्ग को खुलवाने की मांग,,,,
अधिकारी करते हैं नागरिकों की मांग पर दुर्लक्ष,,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार को तपोवन परिसर से लगकर हजारों सुशिक्षित एवं सरकारी कर्मचारियों कि तेजस कॉलोनी तथा त्रिलोक विहार के हजारों नागरिकों ने अपनी मांगों का निवेदन सौंपा परिसर के नागरिकों ने निवेदन में बताया है कि तेजस विहार कॉलोनी में अनेक वर्षों से पक्के रास्तों का निर्माण नहीं किया गया है
👆👆👆👆👆👆👆👆
हर वर्ष बारिश के दिनों में खेत की मिट्टी के कारण एवं कच्चे रास्तों के कारण तेजस कॉलोनी एवं त्रिलोक विहार के हजारों नागरिकों एवं कॉलोनी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है रहमत खान को कॉलोनी वासियों ने यह भी बताया है कि इस समस्या को लेकर अनेक बार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के अलावा गट विकास अधिकारी पंचायत समिति अमरावती एवं महानगरपालिका बांधकाम विभाग में भी निवेदन सौंपा गया है परंतु संबंधित अधिकारी एक नहीं सुनते इसके अलावा कॉलोनी वासियों ने यह भी बताया है कि तपोवन गेट के भीतर से सीधे तेजस कॉलोनी एवं त्रिलोक विहार को आने वाला मार्ग भी तपोवन संस्था के लोगों ने बंद कर दिया है जिसके कारण तेजस कॉलोनी एवं त्रिलोक विहार वासियों को आने जाने हेतु काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है कॉलोनी वासियों को घूम कर पेट्रोल पंप से राजूरा रास्ता होते हुए पारदी मोहल्ले से गुजर कर जाना पड़ता है जिसके कारण रात में रात को कॉलोनी वासियों की जान को खतरा बना रहता है इन रास्तों से अंधेरों का काफी साम्राज्य फैला है तेजस कॉलोनी परिसर एवं त्रिलोक विहार के हजारों नागरिकों ने राजवीर जनहित संघटना के सामाजिक बढ़ते हुए कार्यों को देख एवं तुरंत समस्याओं का निराकरण करते के कर्तव्य दक्ष कार्य को देखते हुए रहमत खान को निवेदन सौंपा एवं मांग की कि इन समस्याओं का समाधान हजारों नागरिकों के हित में करवाएं जिस पर तेजस कॉलोनी एवं तपोवन परिसर, त्रिलोक विहार, के हजारों नागरिकों को रहमत खान ने समस्या का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया, निवेदन देते समय तेजस विहार कॉलोनी के शालिनी ताई सोनोने, अन्नपूर्णा ताई सरदार, शीला ताई सोनोने, रेखा तागडे, रमाबाई पलसपगार, शांताबाई इंगले, नीता खडसे, वैशाली इंगले, किरण सरदार, रेशमा चौधरी, शीला सोनोने, रुकमा बालचक्र, लक्ष्मी शिंदे, संगीता दहीबड़े, लीला ताई, मीना ताई, मीनाक्षी अतुलकर, हिम्मत पलसपगार, नरेंद्र कोकने , संविधान मनोहरे,अलावा सैकड़ों नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी