राम की नगरी में पुलिस का तांडव
राम की नगरी में पुलिस का तांडव
प्रशांत शुक्ल
अयोध्या ,भगवान श्री राम की पावन नगरी में अभी भी कुछ ऐसे असामाजिक तत्व सरकारी तनख्वाह पर जी खा रहे हैं जिन्हें सरकारी नौकरी में रहने का नैतिक अधिकार ही नहीं है! प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर में जमीन के मालिक द्वारा बाउंड्री घेरवा लिए जाने के बाद कुछ खाकी वर्दी वाले इतना नाराज हो गए कि उन्होंने मर्यादाओं को लांघते हुए एक 75 साल की बुजुर्ग जमीन की मालकिन को गालियों से नवाज डाला !
इतना ही नहीं उस के एक 20 वर्षीय पौत्र को भी जान से मारने व तहस-नहस कर डालने की धमकी दे डाली !बताते चलें कि सिविल लाइंस में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास अवध हड्डी अस्पताल के पीछे श्री मती रामकुमारी शुक्ला का एक खाली जमीन आवासीय 2 दशक से अधिक वर्षों से पड़ी थी जिसको उन्होंने अपने खर्चे से पक्की बाउंड्री करवा लिया और गेट लगवा दिया !यह बात 112 नंबर के सिपाहियों को इतनी नागवार गुजरी कि वह मौके पर आकर बुजुर्ग महिला व उसके एकमात्र पौत्र को गालियां देना शुरू कर ददिया! इतना ही नहीं दो पुरुष सिपाहियों के साथ एक महिला सिपाही भी थी! गाली गुप्ता सुनकर अवसाद में आ गई बुजुर्ग महिला की बिगड़ती हालत देखकर 112 नंबर के सिपाही फौरन नौ दो ग्यारह हो गए! उल्लेखनीय है कि राम कुमारी शुक्ला का एक बड़ा बेटा पुलिस विभाग में वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी लखनऊ में कार्यरत है ! बावजूद इसके सिपाहियों के इस करतूत की अगल-बगल और क्षेत्र में लोगों द्वारा निंदा की जा रही है !वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या का इस प्रकरण पर ध्यान आकृष्ट किया जा रहा है! ऐसे उद्दंड एवं अनियंत्रित लोगों की पहचान करके उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाय!