स्मार्टफोन व टेबलेट पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे*
*स्मार्टफोन व टेबलेट पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे*
*आइडियल इंडिया न्यूज*
दीपक वर्मा बाराबंकी
ज़ैदपुर बाराबंकी। योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रथमिकता के आधार संकल्पबध है। सरकार परिषदीय विद्यालय से लेकर उच्च शिक्षा तक ध्यान दे रही है। स्कूलों का कायाकल्प कराया जा रहा है। सरकारी स्कूल में बच्चे अब टाटपट्टी पर नही बैठते हैं। उक्त विचार खाद्य एवं रसद एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सहयोगी आर वी पी जी कॉलेज में स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किया। सरकार छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दे रही है। उच्च शिक्षा के लिए इसका प्रयोग करके आगे पढ़ाई ऑनलाइन करते रहें। इससे तकनीकी शिक्षा को बहुत बढ़ावा मिलेगा। इसके सही उपयोग से अपना और देश का नाम रोशनशन कर सकते हैं। ग्रामीण अंचल का बहुत ही बेहतरीन सहयोगी कॉलेज है। डिग्री कॉलेज के 643 बच्चों को स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरत किए गए। टैबलेट और स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। ज़ैदपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी अम्बरीष रावत,ब्लाक प्रमुख हरख रवि रावत ने भी बच्चों को अपने हाथों से टैबलेट वितरत किए।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रदीप कुमार सारंग ने किया। मुख्यातिथियो का स्वागत कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर अरुण कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर उप प्रबंधक अभिनव वर्मा, डॉक्टर बाल गोविंद सिंह, डॉ दारा सिंह, चीफ प्रॉक्टर विनोद गौतम, अनुज वर्मा, शमसेर सिंह, अनीता कुमारी, चमन सिंह, चंद्रकांत सिंह, धर्मानंद यादव, दिनेश कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।