नटवा यादव बस्ती में सभासद विनोद यादव ने सफाई कराया
नटवा यादव बस्ती में सभासद विनोद यादव ने सफाई कराया
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के चन्द्रदीपा के सभासद विनोद यादव ने 23 जुलाई को अपने क्षेत्र में दौरा कर लोगो की समस्या को दूर करने में लगे हुए है , जहाँ लोग राजनीति को व्यवसाय समझ कर चुनाव जीतते ही गायब हो जाते है वही पूर्व क्रिकेटर रहे ईमानदार छबि के विनोद यादव लोगो की समस्या सुलझाने में लगे रहते है
, आज यादव बस्ती में जोनल प्रभारी व सुपरवाइजर सुधीर सहजादे के सहयोग से जेसीबी के द्वारा काफी समय से भरे हुए सीवर चेम्बर की सफाई की , सभासद विनोद यादव ने मोब पर बताया कि उनके वार्ड में बहुत समय से सफाई नही होने के कारण नालियां जाम है ,वह नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा सफाई में लगे है जिससे लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े ।