हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा मनाया गया विश्व हेपेटाइटिस दिवस

हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा मनाया गया विश्व हेपेटाइटिस दिवस
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा अश्विनी कुमार गुप्ता
नई दिल्ली
विश्व हेपेटाइटिस दिवस सिंह साहिब रेस्टोरेंट द्वारका सेक्टर 5 में हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा मनाया गया l जिसमें कंपनी के साइंटिफिक मैनेजर डॉ अभिलाषा ने कहा कि हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी बीमारी है जो संक्रमण के कारण होती हैl इस बीमारी में लीवर में सूजन आ जाती हैl हेपिटाइटिस एक महामारी बनती जा रही है जिसके कारण हर साल मौतों की आंकड़ा बढ़ रहा हैl हेपेटाइटिस के सभी प्रकार को गंभीरता से लेना चाहिएl इस बीमारी को लेकर जागरूकता पैदा करके और जन्म के बाद शिशु को वैक्सीन देकर हेपिटाइटिस के खतरे से बचाया जा सकता हैl इसी क्रम में डॉ विनीत वर्मा ने कहा कि हेपेटाइटिस बी बेहद चुपके से लीवर को छतिग्रस्त कर देता है और लोग यह समझ नहीं पाते की वह हेपेटाइटिस से संक्रमित है
क्योंकि इसके लक्षण बेहद सामान्य से नजर आते हैंl हेपिटाइटिस के मरीज को कैलोरी से भरपूर आहार लेना चाहिएl
इस मौके पर उपस्थित डॉ ए के गुप्ता, डॉ शीला गुप्ता, डॉ नीतू गुप्ता, डॉ संस्कृति गुप्ता, डॉ रजनी वर्मा डॉ नितिन कालरा, डॉक्टर अंजली कालरा, डॉ ज्योतिका घोष, डॉ फाल्गुनी ठाकुर, डॉ राजेश यादव, एमबीबीएस मेडिकल स्टूडेंट अविशि गुप्ता, आस्था गुप्ता एवं हिमालय के रीजनल मैनेजर दीपक कनौजिया, फार्मा सेल्स ऑफिसर राजन पाठक, जोनल मैनेजर सौरभ जैन ने उपस्थित डॉक्टर्स को इस मौके पर धन्यवाद दियाl