*मुफ्त रक्त व आरोग्य जांच शिबिर का आयोजन अचलपुर परतवाडा वाहतूक शाखा पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत बोरसे द्वारा, आह्वान, (संचालित )

ब्रेकिंग न्यूज़,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी ,
अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्
*मुफ्त रक्त व आरोग्य जांच शिबिर का आयोजन
अचलपुर परतवाडा वाहतूक शाखा
पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत बोरसे द्वारा, आह्वान, (संचालित )
युवा दिनानियमित अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर के सभी ऑटो ड्राइवर के लिए विशेष तौर पर आरोग्य तपासणी व रक्त तपासणी शिविर का आयोजन किया जा रहा है
स्थल, सर्किट हाउस मैं मुक्त रक्त जांच शिविर का आयोजन चिखलदरा रोड परतवाड़ा में रखा गया है बता दे के यह शिविर मंगलवार के दिन 29 अगस्त 2023 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मुक्त रक्त जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है आप सभी नागरिकों से आह्वान किया जाता है कि आप इस मुक्त रक्त जांच वह आरोग्य जांच शिविर के आयोजन का लाभ उठाएं और भारी संख्या में इस आयोजन में बड़ी संख्या में आकर इस आयोजन को सफल बनाने में परतवाड़ा वाहतूक शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक श्री चंद्रकांत बोरसे, वाहतूक शाखा अचलपुर परतवाडा व पुलिस कर्मचारी द्वारा आह्वान किया गया है, शिविर में उपस्थित रहकर भारी मात्रा में इस शिबिर का लाभ उठाएं,
सार्वजनिक आरोग्य विभाग महाराष्ट्र शासन,