फर्जी सिम बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए नए साल से बदले सिम खरीदने के नियम
*फर्जी सिम बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए नए साल से बदले सिम खरीदने के नियम*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
आज से नया साल शुरू हो रहा है और नए साल के मौके पर कई चीजें बदल रही हैं। 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड को लेकर नियम बदल गए हैं। पहले के समय नया सिम कार्ड खरीदने के लिए ग्राहकों को केवाईसी करने की जरूरत नहीं होती थी। लेकिन अब नया सिम कार्ड लेते समय में आपको वर्चुअल केवाईसी करानी होगी। अब इस प्रॉसेस को ऑनलाइन कर दिया गया है। नए नियमों के मुताबिक सिम कार्ड बेचने वालों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं।
डिस्ट्रीब्यूटर्स और पॉइट ऑफ सेल (POS) को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 12 महीने का समय दिया जाएगा। सरकार ने एक साथ बहुत सारे सिम कार्ड खरीदने वालों के लिए भी नियम बनाए हैं। पहले के समय में एक से अधिक सिम खरीदने की परमिशन थी। लेकिन अब इस पर विराम लगा दिया है। यूजर्स एक आईडी 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं।