दो मार्गो स्ट्रीट लाइट स्थापना हेतु हुआ भूमिपूजन
दो मार्गो स्ट्रीट लाइट स्थापना हेतु हुआ भूमिपूजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर बदलापुर जौनपुर
बदलापुर (जौनपुर) कस्बे में दो मार्गो पर दुधिया रोशनी के लिए सोमवार को इंदिरा चौक पर स्ट्रीट लाइट की स्थापना के लिए विधि विधान से भूमि पूजन हुआ। स्ट्रीट लाइट का काम जोरों से शुरू हो गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह ने 33 लाख 82 हजार की लागत से दो डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट की स्थापना के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया। जिसमें पीटर इंग्लैंड से इंदिरा चौक और घनश्यामपुर रोड पर फाइन्सी लाइट डिवाइडर पर लगने का शुरु हो गया है। श्री सिंह ने बताया कि महानगरों की तर्ज़ पर नगर पंचायत में हम डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगेगा। बाकी इसी माह में नगर पंचायत के लिए और बड़ा तोहफा दूंगा। इस अवसर पर गंगा सिंह, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ल, मोहित सिंह, साहब लाल चौधरी, राजेश दुबे, हरीलाल मोदनवाल, मोनू सिंह, प्रेमचंद बिंद, संदीप शुक्ल, विजयनाथ सिंह, प्रदीप सिंह, पवन पांडेय नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।