पच्चीसावा वर्धापन दिन, सिल्वर जुबली लोक निर्माण ग्रामीण विकास अँड संशोधन संस्था औरंगाबाद संभाजीनगर महाराष्ट्र
आइडियल इंडिया न्यूज़
औरंगाबाद
पच्चीसावा वर्धापन दिन सिल्वर जुबली लोक निर्माण ग्रामीण विकास अँड संशोधन संस्था औरंगाबाद संभाजीनगर महाराष्ट्र इन के 25 वी सिल्वर जुबली वर्धापन दिन के माध्यम से 151 युवक युवती नको सम्मानित किया जा रहा है
आंतरराष्ट्रीय गौरव सन्मान में आप सभी का स्वागत है आप अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है 31 जनवरी लास्ट डेट हे 3 फरवरी प्रोग्राम तारीख हे सभी ने अपना अपना रजिस्ट्रेशन करना सीट रिझर्व बुक कर ना अनिवार्य है दिये गये व्हाट्सअप नंबर और फोन पे अपना प्रोफाइल भेजना फॉर्म रजिस्ट्रेशन करणा अनिवार्य है सभी क्षेत्र वाशियो को सामाजिक क्षेत्र में कार्यकर्ते समय कवी कवित्री लेखक लेखिका साहित्य संगीतकार पत्रकार मीडिया पोर्टल चैनल न्यूज डॉक्टर नर्स टीचर प्राध्यापक प्रिन्सिपल अंगणवाडी टीचर्स सफाई कामगार एसबीक क्षेत्र में कार्य करणे वाले व्यक्तियों को आंतरराष्ट्रीय गौरव सन्मानचे सन्मानित किया जा रहा है औरंगाबाद संभाजीनगर मे आप सभी का तहे दिल से स्वागत है इस व्हाट्सअप नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर भेजना अनिवार्य है 31 जनवरी लास्ट डेट 3 फरवरी प्रोग्राम तारीख सभी ने अपना रजिस्ट्रेशन करना सीट बुक करके फॉर्म भरकर देना अनिवार्य है
वटसआप नं 8329304401,काॅलिंग नंबर 7588184292,9421678741