भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा चौपाल आयोजित किया
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा चौपाल आयोजित किया
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा चौपाल का आयोजन मीरजापुर भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र मोंटी नेतृत्व में प्रेस वार्ता के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश जायसवाल ने कहा कि आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक जिला व मंडल के पदाधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं के मध्य चौपाल लगा के अधिक से अधिक मतदान एवं भाजपा सरकार के द्वारा युवाओं के लिए किए गए कार्यो का प्रचार पसार भी करेंगे
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा की हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिस तरह से हर अभियान को सफल करते आये है उसी तरह से इस युवा चौपाल को ग्राम पंचायत स्तर तक के युवाओं के मध्य हम सरकार की उपलब्धियों को पहुचायेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान सह क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरी,जिले के महामंत्री प्रितेश सिंह , पुष्पेंद्र , जिला उपाध्यक्ष उत्कर्ष पाण्डेय ,जिला मंन्त्री अभिनव सिंह,शशांक त्रिपाठी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।