नाजायज गांजा लगभग 02 लाख रुपये कीमती बरामद, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
नाजायज गांजा लगभग 02 लाख रुपये कीमती बरामद, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद अंसारी मऊ
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में आगामी लोक सभा सामान्य निवार्चन-2024 के दृष्टिगत मऊ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे गहन चेकिंग अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.02.2024 को थाना रामपुर पुलिस व एसओजी टीम को उस वक्त अहम सलफता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान फरही नाला के पास से एक टाटा पंच वाहन से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में उनका नाम क्रमश अनीस यादव उर्फ भोला पुत्र अनिल यादव निवासी पहाडीपुर थाना रामपुर तथा हरिवंश यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी छतहरा थाना रामपुर ज्ञात हुआ, कड़ाई से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग यह गांजा असम से कम दाम पर लाये है तथा आस-पास के जनपद यथा आजमगढ़, बलिया व मऊ आदि मे ग्राहक खोज कर महगे दाम पर बेच देते है तथा हमारे इस काम में हमारा एक साथी दिनेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी पहाडीपुर भी सम्मिलित रहता है।
इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद टाटा पंच वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।