05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मऊ द्वारा जीवन राम इंटर कालेज के छात्रावास मैदान में आयोजित खुशियों का उपहार कार्यक्रम को बी.के.शिवानी बहन ने किया सम्बोधित

0
javed ansari33333333

Javed Ansari  Mau-

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मऊ द्वारा जीवन राम इंटर कालेज के छात्रावास मैदान में आयोजित खुशियों का उपहार कार्यक्रम को बी.के.शिवानी बहन ने किया सम्बोधित

मन को हमेशा साफ रखें, दूसरों को सदा माफ करें, जीवन बनायें खुशहाल

मऊ- आज हर एक को खुशी, शान्ति, प्रेम चाहिए। सबको इसकी बहुत जरूरत है। सब यही सबसे मांग रहे हैं। परन्तु आश्चर्य इस बात का है कि सब दुखी, अशान्त, परेशान हैं। इसका मूल कारण अपने मन पर लगे गलत संस्कारों का दाग है। यह दाग  ईर्श्या, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार है जिसने स्वयं की शक्तियों को बिल्कुल कम कर दिया है। अपना मन दागों से भर जाने से खुशियां समाप्त हो गई है। अब यदि खुशियों को बढ़ाना है तो राजयोग मेडिटेशन के निरन्तर अभ्यास द्वारा एवं सदा ही हर परिस्थिति में सकारात्मक चिंतन द्वारा मन पर लगे सभी दाग को  साफ करना है तथा दूसरों के उनकी गलती के लिए उनको माफ करना है। ऐसा करने से खुशियां स्वतः ही बढ़ जाती है। उक्त विचार ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन जी ने जीवन राम इंटर कालेज के छात्रावास मैदान में ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय खुशियों का उपहार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त कीं।

उन्होने कहा कि कोई कैसा भी व्यक्ति हो उसके प्रति सदा शुभ सोच रखें एवं सबको दुवाएं देते रहें। क्योंकि परमात्मा कहते हैं देना ही लेना है। जो लोगो को देंगे वह कई गुना होकर स्वतः ही आपको मिलेगा। अब आप खुद ही खुद से पुछे हमें क्या चाहिए। यदि खुशी, प्रेम चाहिए तो यह दूसरो को पहले देने का कर्म कीजिए। जब व्यक्ति शरीर छोड़ता है तो अपने साथ अपना कर्म और संस्कार ही लेकर जाता है बाकी यही सब छोड़ जाता है और आगे का जन्म जीवन भी इसी के अनुरूप पाता है। अतः अपने कर्म, संस्कार को श्रेष्ठ बनाईये। इसके लिए अपने सोच को सदा ही सकारात्मक बनाना है। क्योंकि सोच से ही सबकुछ होता है।

सोच को श्रेष्ठ बनाने के लिए अच्छा देखना है, अच्छी बात ही सुनना है और अच्छी चीज ही पढ़ना है। क्योंकि इसी से विचार का जन्म होता है। रात में सोने से पहले कुछ समय मेडिटेशन करने एवं अच्छे विचार लिखने से नींद भी गहरी आती है इससे भी खुशी बढ़ती जाती है। अंत में बहन जी ने आत्म स्वरूप का अनुभव कराते हुए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज पूर्वी उत्तर प्रदेश की सह निदेनेशिका एवं पश्चिमी नेपाल की निदेशिका बी.के.परिणिता दीदी जी ने उपस्थित अतिथियों सहित सभी लोगो का  स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा ब्रह्माकुमारीज मऊ की प्रभारी बी.के.विमला दीदी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन मोटिवेशनल स्पीकर बी0 के0 तपोसी बहन जी ने किया।
इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बी.के.दीपेन्द्र जी, अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय ब्रह्माकुमारीज मांऊट आबू के पीआरओ बी.के.कोमल ,सी0डी0ओ0 प्रशांत नागर, पीलीभित्त पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय जी, डॉ गंगासागर, डॉ एस 0सी0 तिवारी, रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट अजित सिंह,
बीजेपी जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल,
आई.एम.ए.ने शिवानी बहन को मोमेंतो भेंटकर सम्मानित किया। जिसमे चेयरमैन पीएल गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।
रोटरी क्लब ने बीके शिवानी को किया सम्मानित
राजनीतिज्ञ ,व्यापारी वर्ग, शिक्षाविद ,सामाजिक कार्यकर्ता ,युवा वर्ग डॉक्टर एवं सम्मानित महिलाओं समेत शहर हजारों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed