मंडलीय होली मिलन समारोह संपन्न – राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत।
*आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम गुप्ता
मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट*
मंडलीय होली मिलन समारोह संपन्न हुआ राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत।
गोंडा जनपद के अंतर्गत धानेपुर टाउन एरिया हाल में मंडलीय पत्रकार होली मिलन संपन्न हुआ बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत शाखा श्रावस्ती बहराइच गोंडा बलरामपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में आपसी भाई चार पर प्रकाश डाला गया होली का मुख्य उद्देश्य सत्य को त्याग कर सत्य मार्ग पर चलना होली का में उद्देश्य है धर्म की प्रति आस्था रखना।
श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष सीताराम मद्धेशिया ने पत्रकारिता पर प्रकाश डाला *हवा के साथ बहे वह पत्रकारिता नही*,*हवा बनाए उसे पत्रकारिता कहते है*।
इस अवसर पर डॉ सनत कुमार शर्मा ओपी शर्मा अरविंद शुक्ला गोपाल रस्तोगी लल्लन प्रसाद शुक्ला बबलू मद्धेशिया डॉक्टर पी एन यादव अमित गुप्ता तथा श्रावस्ती के मान्यता प्राप्त पत्रकार माननीय सुरेश चंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।
उनका आशीर्वाद सभी पत्रकारों को मिला उन्होंने कहा कि यह संगठन सदैव ऊपर की ओर बढ़ता रहे यही मेरी दुआएं हैं।