श्रीसाईं परिवार सेवा संगठन कर रहा विशाल भंडारा का आयोजन
श्रीसाईं परिवार सेवा संगठन कर रहा विशाल भंडारा का आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
श्रीसाईं परिवार सेवा संगठन मीरजापुर के अध्यक्ष शुभम गुप्ता साईं ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि मीरजापुर शहर के साईं भक्तो का लोकप्रिय संगठन ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारा का आयोजन करने जा रहा है यह भंडारा साई भक्तो के सहयोग से 31 मार्च को रैदानी कालोनी स्थित साई आँचल मंदिर के पास किया जाएगा , भंडारे से पूर्व साई पालकी 12.30 से रैदानी कालोनी से चल कर वारियाघाट भ्रमण करते हुए शाम को 3 बजे पुनः साई आँचल मंदिर रैदानी कालोनी पहुंचेगी, भंडारे में अन्नदान करने के इच्छुक व्यक्ति उनसे संपर्क कर सकते है उक्त कार्यक्रम में साईं बाबा का भव्य श्रृंगार , फूलो की होली, छप्पन भोग , अखंड ज्योति , भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा ।