आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन इजा का गुजरात इकाई का गठन ।गोपाल भाई प्रदेश अध्यक्ष गुजरात बनाए गए।

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन इजा का गुजरात इकाई का गठन ।गोपाल भाई प्रदेश अध्यक्ष गुजरात बनाए गए।
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुरेश पाटिल सूरत
श्री गोपाल भाई प्रदेश अध्यक्ष गुजरात
******************
सूरत गुजरात। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महाराष्ट्र ,गुजरात एवं गोवा प्रभारी बालासाहेब पाटिल ने अपने गुजरात दौरे के दौरान जनपद सूरत के पत्रकार गोपाल भाई को गुजरात प्रदेश का अध्यक्ष घोषित किया है ।
श्री पाटिल ने अपने बयान में कहा कि गोपाल भाई एक सक्रिय और तेज तर्रार पत्रकार हैं। इनके गुजरात प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रदेश में अच्छा विस्तार व प्रचार होगा ।और साथ ही पत्रकारों के हित में अच्छा कार्य किया जा सकेगा ।इस अवसर पर महाराष्ट्र के जलगांव जिला अध्यक्ष सुरेश पाटिल व भडगांव तालुका अध्यक्ष देवीदास महाजन सहित स्थानीय पत्रकार व स्थानीय सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल भाई को आइडियल जनर्लिस्ट एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष घोषित होने के पश्चात उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है और उन्हें बधाइयां प्राप्त हो रही है।
*****************