मनकामेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बृजेशा नन्दजी महाराज का मीरजापुर हुआ आगमन

मनकामेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बृजेशा नन्दजी महाराज का मीरजापुर हुआ आगमन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र” बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के कोन ब्लॉक के शास्त्री सदन में सनातन धर्म रक्षा के लिए संकल्पित मनकामेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्रीबृजेशानन्दजी महाराज का आगमन हुआ, भारतीय सवर्ण संघ परिवार के द्वारा पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद लेकर उनका स्वागत किया गया जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव साधु तिवारी, प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी सवर्ण विचारधार के ठाकुर विनय सिंह ,कट्टर सनातनी, सवर्ण चिंतक रमेश चतुर्वेदी ,अजय मिश्रा सुरियावां , अनिल शास्त्री, राजन तिवारी व सवर्ण संघ परिवार के लोग पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किए , भारतीय सवर्ण संघ परिवार को एकजुट होकर अपने सवर्ण समाज का सहयोग करने और संगठन के विस्तार व उद्देश्य पर चर्चा की गई।