नाली और नाले की सफाई न होने से गंदगी का अंबार बीमारियोंकी रहती है आशंका

नाली और नाले की सफाई न होने से गंदगी का अंबार बीमारियोंकी रहती है आशंका
आइडियल इंडिया न्यूज़
के के श्रीवास्तव, इकौना श्रावस्ती
इकौना श्रावस्ती के अन्तर्गत ग्राम परसौरा माफी मे करीब दो माह से साफ सफाई का कार्य सफाईकर्मी द्वारा नहीं किया जा रहा है नाली व नाला कीचड़ गंदगी वा कचड़े से भरा हुआ है मलेरिया डेंगू चिकगुनिया बीमारी फैली हुई है सरकार द्वारा चलाया जा रहा संचारी योजना के तहत साफ सफाई व मच्छर मारने के कीट नाशक दवा का सारा कार्य कागज पर किया जा रहा है इस संबंध में ग्राम वासी ने शिवम् सत्यम दिनेश नंदन मनीराम धनीराम लालजी बालगोविंद आदि कई लोगो ने बताया है कि सफाई कर्मी कभी नाली नाला साफ करना व झाड़ू लगाना ये काम करने के बजाय वह कभी आता है नहीं है इस संबंध में जनहित वासियों का कहना है ऐसे कर्मचारियों को दण्डित किया जाए व आवश्यक कार्यवाही के जाए ये जनहित के लिए अति आवश्यक है