परतवाडा चांदुर बाजार मार्ग त्रिवेणी संगम मंदिर के पास एक युवक की हत्या
्परतवाड़ा चांदुर बाजार मार्ग त्रिवेणी संगम मंदिर के पास एक युवक की हत्या
तलेगांव मोना रहवासी तंटामुक्ती अध्यक्ष रियाज कुरेशी की हत्या
सनसनी मच गई हत्या से
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज दिनांक 21 मई 2022 को बेरहमी से रियाज कुरेशी की हत्या कर दी गई जिसकी उम्र लगभग 35 से 36 साल बताई गई है रियाज के पिता का नाम शेख हारून कुरेशी तलेगांव मोना रहवासी है शेख रीयाज के परिवार में तीन बच्चे दो लड़की एक लड़का है एक बीवी है भरा पूरा परिवार है हत्या की हत्यारों ने कुछ सुराग नहीं छोड़ा पुलिस की जांच पड़ताल शुरू डॉग स्कॉट की भी जांच पड़ताल शुरू रियाज कुरेशी की हत्या का पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला
आपको बता दें कि पहले रियाज कुरेशी भाड़े की काली पीली टैक्सी गाड़ी चलाता था उसके बाद उसने खुद आईशर गाड़ी ली मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर मौजूद परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के थानेदार संतोष टाले, अचलपुर सरमसपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार शुलभा राउत मैडम अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार माधवराव गरुड़ और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे इस हत्या की घटना से तलेगांव मोना परिसर में शोक की लहर दौड़ती दिखाई दी
आगे की कार्रवाई परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के थानेदार संतोष ताले के मार्गदर्शन में पुलिस कर रही है