दबंगों द्वारा खेत पर अवैध कब्जा की कोशिश

आइडियल इंडिया न्यूज़
अनमोल शुक्ला श्रावस्ती
दबंगों द्वारा खेत पर अवैध कब्जा की कोशिश। मधुबन मऊ तहसील मधुबन के अंतर्गत टाउन एरिया वार्ड नंबर 10 शिवपुर पाती निवासी सीताराम मद्धेशिया गुप्ता पुत्र श्री स्व मुक्तेश्वर का गाय संख्या पर खेत है।
पिता के मृतक के स्थान पर सीताराम गुप्ता का नाम अंकित है जो की सीताराम गुप्ता ने कई वर्ष पहले बेच दिया है ।गांव के विपक्षी दबंग लोग जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं।
जय श्री प्रसाद तथा विश्वनाथ दोनों सगे भाई हैं। मुक्तेश्वर प्रसाद के पुत्र जय श्री प्रसाद तथा विश्वनाथ प्रसाद सगे भाई हैं विश्वनाथ के लड़के केवल सतीश, जीवित है बाकी भाई मृतक हो चुके हैं।
सीताराम गुप्ता मैं पुलिस अधीक्षक मऊ को प्रार्थना पत्र लेकर अवैध कब्जा करने वाले मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।