डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल नियुक्त* शुभचिंतकों ने दी बधाइयां

*डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल नियुक्त* शुभचिंतकों ने दी बधाइयां
आइडियल इंडिया न्यूज़
मारकंडेय तिवारी जौनपुर
*जौनपुर के बहुमुखी प्रतिभा के विद्वान डॉ दिलीप कुमार सिंह को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल नियुक्त किया गया है इसके पूर्व डॉ दिलीप कुमार सिंह 1992 से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जूरी जज संधि कर्ता मध्यस्थता अधिकारी सदस्य माइक्रो लीगल कमेटी पैनल लायर जेल विजिटर सदस्य स्पेशल फार चिल्ड्रन मिसिंग सेल एवं किशोर न्याय बोर्ड जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जा चुका है और वर्तमान में वे जनपद न्यायालय जौनपुर में मध्यस्थता केंद्र में नियुक्त थे*
*डॉ दिलीप कुमार सिंह के डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल नियुक्त किए जाने पर उनको सभी शुभचिंतकों मित्रगण सगे संबंधी लोगों एवं प्राधिकरण के तथा न्यायालय से जुड़े लोगों और सम्मानित अधिवक्तागण मीडिया के पत्रकारों के द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई है*
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वॉचस्पति ,राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर सी डी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता आद्या प्रसादसिंह, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजयकुमार पांडे व महाराष्ट्र प्रदेश इकाई अध्यक्ष शिवाजी रतन कांबले ,महाराष्ट्र गोवा गुजरात प्रदेश प्रभारी बालासाहेब लुबान पाटिल तथा केंद्रीय संपर्क प्रमुख लक्ष्मण आबा सूर्यवंशी ने अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है।