छठवें चरण में 58 लोकसभा श्रावस्ती में लोकतंत्र का चुनाव महापर्व सम्पन्न।, गिलौला में 5096 मतदाताओं के सापेक्ष 2646 मत रिकॉर्ड हुए

छठवें चरण में 58 लोकसभा श्रावस्ती में लोकतंत्र का चुनाव महापर्व सम्पन्न।, गिलौला में 5096 मतदाताओं के सापेक्ष 2646 मत रिकॉर्ड हुए
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम गुप्ता श्रावस्ती
आज छठवें चरण में 58 लोकसभा श्रावस्ती में लोकतंत्र का चुनाव महापर्व था,,जिसके अंतर्गत गिलौला में 5096 मतदाताओं के सापेक्ष 2646 मत रिकॉर्ड हुए ,,,भीषण गर्मी में भी लोगो ने मतदान में हिस्सा लिया,, मतदान केंद्र के बाहर बना सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे लोगो ने मतदान के बाद खूब सेल्फी ली,गिलौला के प्रतिनिधि श्यामता पटवा,रोहित गुप्ता,जीतेन्द्र द्विवेदी, पुत्तू जायसवाल, आदि ने लोगो से वोट करने की अपील की,,प्रशासन की चुस्ती से मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ