कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना के पुत्र का निधन । शोक की दौड़ गई लहर

*कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना के पुत्र का निधन । शोक की दौड़ गई लहर
आइडियल इंडिया न्यूज़
शशिकांत गुप्ता जबलपुर मध्य प्रदेश
*कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र जो दिल्ली में अध्यनरत है।जिनका नाम अमोल सक्सेना है आज दिन में जब उनके केयरटेकर उनको देखने के लिए गया तब उनकी स्थिति काफी चिंताजनक थी। उनका अचानक रात में स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण उनको तत्काल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें बचाने का अथक प्रयास किया गया किंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। ऐसा बताया जा रहा है कि कलेक्टर साहब के पुत्र को हीट स्ट्रोक हुआ था उन्हें डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी गई थी तब उन्होंने लापरवाही करते हुए कहा कि कल दिखा लेंगे जब बहुत देर तक पुत्र का फोन नहीं उठा तब कलेक्टर साहब ने केयरटेकर को देखने के लिए भेजा तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। जब उन्हें पता चला तो वह तत्काल नागपुर से दिल्ली रोड जाने के लिए रवाना हो गए एवं दिल्ली पहुंचने से पहले ही उन तक खबर आ गई कि उनके पुत्र अब नहीं रहे हैं। कलेक्टर साहब जबलपुर वापस आ गए हैं एवं पुत्र का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस के माध्यम से जबलपुर लाया जा रहा है, जहां उस पार्थिव देह का पोस्टमार्टम भी होगा*