भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा ने महाराणा प्रताप जयंती मनाई

भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा ने महाराणा प्रताप जयंती मनाई
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र बागी ,मीरजापुर
भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा मीरजापुर ने 9 जून को
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती नारघाट स्थित शहीद उद्यान में मनाई ,महाराणा प्रताप के वीरता के आगे किसी की कहानी टिकती नहीं।
” द्वंद कहां तक पाला जाय, युद्ध कहां तक टाला जाय
तू भी है राणा का वंशज
फेंक जहां तक भाला जाय”
कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम गीत के साथ महाराणा प्रताप के चित्र पर शाखा की वरिष्ठ सदस्या बृजरानी अग्रवाल व परिषद के जिलाध्यक्ष धीरज सोनी ने माल्यार्पण कर किया महिला संयोजिका डॉली सराफ एवं श्वेता अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर एवं उपस्थित सभी ने पुष्प अर्पित कर
वीर शिरोमणि को सादर नमन किया ।
सह संयोजिका श्वेता अग्रवाल ने महाराणा प्रताप के जीवनी पर वीर गाथा को सचल दूरभाष यंत्र के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी, शहीद उद्यान में उपस्थित बच्चों ने राणा प्रताप की वीरता की गाथा बहुत ही गम्भीर होकर सुनी ,कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान कर किया गया,आज के कार्यक्रम में शाखा से बृजरानी अग्रवाल, डाली सराफ,श्वेता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, शाखा प्रकल्प प्रमुख (महापुरुष जयंती) रामजी गुप्ता, सचिव विनोद केशरवानी, वरिष्ठ सदस्य पशुपति नाथ टंडन, गोपी मोहन अग्रवाल, चंद्रकांत गुप्ता व अभय अग्रहरि, रक्षित अग्रवाल सहित नन्हे मुन्ने बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रहीं।