पानी के लिए हाहाकार ।जल निगम और सरकारी हैंड पंप दोनों बेकार

पानी के लिए हाहाकार ।जल निगम और सरकारी हैंड पंप दोनों बेकार
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजेश कुमार गुप्ता, मानीकला जौनपुर
मानीकलां। जौनपुर।
क्षेत्र के तमाम जल संसाधन जिससे लोगों को पीने के पानी और अन्य जीवन के कार्यों के लिए जल की आपूर्ति होती थी, पिछले कई दिनों से बाधित है ।इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने के कारण अगल-बगल के तालाब पोखर सूख गए हैं और साथ ही साथ जमीन के अंदर का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है ।जिसके कारण सरकारी हैंड पंप का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है और पानी नहीं मिल पा रहा है ।
लोग पानी के लिए परेशान हैं। इसी के साथ-साथ सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत जल निगम की टंकी भी सूखी सूखी नजर आ रही है ।क्योंकि उसमें से भी बहुत से लोगों को जल की सप्लाई होती है। उसकी भी हालत बहुत खराब है।
लोग पानी के लिए तरस रहे हैं ।क्षेत्र के मनोज कुमार जियालाल राजेश कुमार अंसार अहमद राकेश गुप्ता राम आसरे ,दिलीप साहू, जीशान अहमद आदि लोगों ने शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया है। की जनता के हित में पानी की कमी दूर करने के लिए जितने भी साधन हैं उनको उपलब्ध कराया जाए। और बिगड़े हुए मशीनों को ठीक कराया जाए ।जिससे कि आम जनता को राहत मिल सके।