आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसीलदार के आदेश पर बेदखली होने के बाद सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया*

*आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसीलदार के आदेश पर बेदखली होने के बाद सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टिन गंज आजमगढ़
बरदह थाना क्षेत्र ग्राम कुंभ मठिया में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार के आदेश पर जेसीबी द्वारा बरदह पुलिस फोर्स दरोगा जुबेर अहमद द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया बरदह राजस्व टीम लेखपाल कोदई यादव कनीगो रामबचन यादव उनके मौजूदगी में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आज अतिक्रमण को हटाया गया बरदह थाना क्षेत्र कुंभ मठिया में 2018 से गांव के केसरी कनौजिया मिश्री कनौजिया द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था जिसमे इनको बेदखली भी किया गया था और सरकारी जुर्माना भी लगा था और वही रामजी गुप्ता का भी बेदखली हुई है उनकी कार्यवाही अभी प्रचलित में चल रही है वही पैमाइस के दौरान पंधारी यादव का भी मकान भी हरजन आबादी में और सरकारी जमीन पर पाया गया कार्यवाही प्रचलित में
केसरी कन्नौजिया का मौके पर विवाद को देखते हुए बरदह थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही और अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया