जौनपुर पुलिस की नाक के नीचे से पुलिस की ही बाइक ले उड़े चोर

जौनपुर पुलिस की नाक के नीचे से पुलिस की ही बाइक ले उड़े चोर
आइडियल इंडिया न्यूज़
विजय अग्रवाल जौनपुर
जौनपुर दीवानी न्यायालय जौनपुर (सिविल कोर्ट) जौनपुर मे सक्रिय चोरो ने आज पुलिस की गाड़ी को भी नही छोडा।
थाना गौरा बादशाहपुर के पैरोकार जयप्रकाश की काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल UP54 AF 4297 को गेट नम्बर 1 के सामने स्थित ट्रांसफार्मर के पास से गायब कर दिया,बडा आश्चर्य यह है कि गेट नम्बर 1 पर हमेशा आधा दर्जन पुलिस सुरक्षा मे मौजूद रहती है फिर भी पुलिस के सामने से पुलिस की मोटर साइकिल गायब करना बाइक चोरों का हौसला बुलंद दिखाता है। पैरोकार ने थाना लाईन बाजार जौनपुर मे चोरी की सूचना हेतु प्रार्थना पत्र तो दे तो दिया है लेकिन आश्चर्य है कि अभी तक खबर लिखे जाने तक उनका भी मुकदमा नही लिखा गया है।