*पत्रकार अनमोल कुमार शुक्ला को जान से मारने की धमकी*

*पत्रकार अनमोल कुमार शुक्ला को जान से मारने की धमकी*
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से हस्तक्षेप करने की की गई है गुहार
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क बहराइच
बहराइच के चितौरा विकासखंड में कमोलिय ग्राम पंचायत में दबंगो द्वारा पत्रकार अनमोल कुमार शुक्ला को सत्य बोलने के लिए लेखपाल महोदय एवम तालाब को पटवा कर निर्माण करने वाले व्यक्ति जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ये गांव में जहां तहां बुराई कर रहे हैं कह रहे हैं और लेखपाल से कहकर उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं क्योंकि ये लोग सोचते हैं की किसी तरह डर कर मामला में ना दखल दे क्योंकि गांव में सब लोग इस बात के खिलाफ है कि तालाब पाट लिए है, तो पानी कहा जायेगा लेकिन ब्राह्मणों से कैसे कहे यहां तक की पानी बरसने पर हरिजन आबादी वाले लोगों के घरों तक पानी भरा रहता है जब रास्ते को काटते हैं तब धीरे धीरे पानी कम होता है। अब अकेला मुझको समझ कर मारने की धमकी दे रहे हैं।
इस बात को डीएम साहिबा मोनिका रानी बहराइच और एसपी महोदया वृंदा शुक्ला को सभी बातों से अवगत करा दिया गया है। शिकायती पत्र भी जमा कर दिया है और अगर कोई बात होती है तो उसके जिम्मेदार सभी प्रशासन की होगी।