अज्ञात कारणों से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप* सुजानगंज रोड थलोही में सड़क पर शव रख पर परिजनों ने कि चक्का जाम*

अज्ञात कारणों से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप*
सुजानगंज रोड थलोही में सड़क पर शव रख पर परिजनों ने कि चक्का जाम*
मौके पर पहुंचे एसडीम ने परिजनों को समझाया न्याय का दिलाए भरोसा परिजन हुए सहमत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाएं
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल गौतम मछली शहर जौनपुर
मछलीशहर थाना क्षेत्र के हरनहिया थलोही राम आशरे पटेल के डीजे के दुकान के बाहर अज्ञात कारणों से पवन यादव उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र राजू यादव निवासी थलोही का रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे मौत हो गया परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
इस घटना कि सूचना स्थानीय लोग व रथ डीजे दुकानदार के द्रारा परिजनों को सूचना दिया गया
तो परिजन राम आशरे पटेल डीजे रथ वाले के दुकान पर पहुंचे जहां पवन यादव घायल अवस्था में गिरे पड़े थे
तो परिजनों ने मछलीशहर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए वहां पर डाक्टर ने और कहीं दिखाने को कहें तो परिजन पवन यादव को मछली शहर समुदायिक स्वस्थ केन्द्र ले गए जहां डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिए
वहीं से परिजन थलोही घटना स्थल सुजानगंज मछलीशहर रोड पर शव को खटिए पर रख कर चक्का जाम कर दिए
मौके पर पहुंचे मछलीशहर कोतवाल पुलिस बल के साथ परिजनों को समझाया शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किए लेकिन परिजन नहीं माने और एसडीएम मछलीशहर को बुलाने का जिद पर अड़े रहे
कुछ देर बाद बाद मछलीशहर एसडीएम पहुंचे और परिजनों कि बातें से परिजनों ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे कि हत्या हुई है
तो एसडीएम ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाए
तो परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए
पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर लिखा-पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी
वहीं कुछ लोग पवन यादव का मौत करंट लगने से मौत की आशंका जता रहे हैं
परिजनों ने चक्कर जाम कर हत्या का लगाया आरोप
मृतक पवन यादव 20 वर्ष राजू यादव
डीजे रोड लाइट, जनरेटर का काम करते थे
ग्राम थलोही थाना मछलीशहर के निवासी थे
3 भाइयों में सबसे छोटे
राम आशरे पटेल के डीजे के दुकान बाहर
सूचना-