पंचायत भवन एवंजूनियर हाई स्कूल के रास्ते पर जल भराव और कीचड़ के कारण हो रही है आवागमन में परेशानी

पंचायत भवन एवंजूनियर हाई स्कूल के रास्ते पर जल भराव और कीचड़ के कारण हो रही है आवागमन में परेशानी
जनप्रतिनिधि मस्त, जनता त्रस्त
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनमोल शुक्ला बहराइच/श्रावस्ती
जनपद श्रावस्ती के गलौला क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार देखा जाना कोई नई बात नहीं रह गई है ।बरसात के समय में यह स्थिति तो और भी दयनीय और बदतर हो जाती है
पंचायत भवन के सामने का दृश्य
* ये सोचकर आप आश्चर्य चकित होंगे ये छायाचित्र को यह गिलौला के चेतिया ग्राम के रास्ते का हाल है और वह भी पंचायत भवन तथा जूनियर हाईस्कूल के सामने का जहां पर पानी निकल सके ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। यह किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को जैसे दिखता ही नहीं है इसलिये ग्रामवासी किस तरह आते जाते है बहुत ही स्थिति है सब स्पष्ट रूप से दिख रहा है।