पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती से न्याय की गुहार, सोनवा श्रावस्ती के बीपी ,हार्ट शुगर के मरीज को थाने का लगाना पड़ रहा है बार-बार चक्कर

पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती से न्याय की गुहार, सोनवा श्रावस्ती के बीपी ,हार्ट शुगर के मरीज को थाने का लगाना पड़ रहा है बार-बार चक्कर
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम गुप्ता श्रावस्ती
श्रावस्ती थाना सोनवा के रहने वाले दिनेश चंद्र गुप्ता पुत्र प्रकाश चन्द्र का मामला सिविल जज श्रावस्ती के यहाँ 16/09/2024 का मुकदमा दिनेश चन्द्र बनाम प्रह्लाद आदि विचाराधीन है जो 10.07.2024 में पेशी लगी है।
जो विपक्षी प्रहलाद पुत्र दशरथ है निवासी हुसैन पुर खुरहुरी अवैध ढंग से जवादत्ति सोनवा पुलिस से मिलकर नाली निर्माण कराना चाहते हैं
थाना प्रभारी सोनवा संभ्रांत व्यक्ति दिनेश कुमार को बार बार सोनवा का चक्कर लगवाते हैं। दिनेश गुप्ता बी. पी. , शुगर व हार्ट के रोगी हैं,। इनको बार बार थाना पर बुलवाने से अचानक हालत बिगड़ सकती है जिसके जिम्मेदार बुलाने वाले होंगे।