मीरजापुर मण्डल के विवेक तिवारी व गौरव पाण्डेय को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने पर अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने बधाई दिया
मीरजापुर मण्डल के विवेक तिवारी व गौरव पाण्डेय को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने पर अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने बधाई दिया
अखिलेश मिश्र” बागी”
विवेक तिवारी मिर्जापुर
+++++++++++++++
मिर्जापुर जिले के बरकछा गांव निवासी शंभुनाथ तिवारी(नन्हे तिवारी) के पुत्र विवेक तिवारी व मिर्जापुर मण्डल के कला तुलसी ग्राम के निवासी गौरव पाण्डेय ने यूपीएससी 2021 की परीक्षा पास की अब वह आईपीएस बन कर देश की सेवा करेंगे उनके चयन से ब्राम्हण समाज अपने गौरवान्वित महसूस कर रहा है ,गौरव पाण्डेय के पिता अरुण पाण्डेय सैन्य अधिकारी के पद सेअवकाश प्राप्त है और दिल्ली में रहते है गौरव के बड़े भाई से के. बी.डिग्री कॉलेज मिर्जापुर के प्रो.डॉ. रमेश चन्द्र ओझा की पुत्री की शादी हुई है उनके चयन से ओझा परिवार में और ब्राम्हण बन्धुओ में प्रसन्नता है ।
दोनों ब्राम्हण कुल गौरव के चयन की खबर सुनते ही पूरे जिले में उनके रिश्तेदारों, शुभचिंतकों को बधाई का तांता लग गया विवेक तिवारी के गांव में मिठाई बांटी गई वही गौरव पाण्डेय के गांव के लोगो ने उनके घर आकर प्रसन्नता ब्यक्त किया। अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के संरक्षक डॉ.एस. एन.पाठक ,सूर्य प्रकाश शुक्ला एडवोकेट, ई.शेषमणि चौबे, राजेन्द्र पाण्डेय , प्रो.डॉ. रमेश चन्द्र ओझा (सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र) ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आरक्षण होने के वावजूद लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास करना अपने आप मे गौरव की बात है , बधाई देने बालो में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा अध्यक्ष गंगा सागर दुबे , बालेंदु मणि त्रिपाठी, संतोष शुक्ल, देवी प्रसाद दुबे (मौजी) , इंद्रजीत शुक्ला, नरेश शर्मा ,रितेश तिवारी ,अखिलेश मिश्र “बागी” मनोज शुक्ला शामिल रहे ।