मिलावटी खाद्य सामग्री की विक्री एवं उपभोक्ता के जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – सूर्यमणि
मिलावटी खाद्य सामग्री की विक्री एवं उपभोक्ता के जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – सूर्यमणि
मिलावटी दूध बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालता है –
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री कर उपभोक्ताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जांच के दौरान दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । उक्त बातें क्षेत्रीय खाद्य अपमिश्रण निरीक्षक सूर्यमणि ने मंगलवार को हिन्दी दैनिक *आइडियल इंडिया न्यूज़* से विशेष बातचीत करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में लाया गया है कि मुंगराबादशाहपुर में कतिपय व्यवशायियों द्वारा मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री की जाती है । जो उपभोक्ताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ की श्रेणी में आता है ।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । उन्होंने बताया कि मिलावटखोरी रोकने के लिए समय समय पर जांच कर सैम्पलिंग की जाती है । जिसकी प्रयोगशाला में जांचोपरांत मिलावट पाए जाने पर न्यायालय द्वारा दंडित कराने हेतु पूरा प्रयास किया जाता है । एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मिलावटी दूध एवं दूध से बनी खाद्य सामग्री का सीधा दुष्प्रभाव बच्चों एवं खाने वालों के स्वास्थ्य पर पड़ता है ।
विशेष समारोहों में मिलावटी दूध से बनी खाद्य सामग्रियों का प्रयोग किए जाने से कभी कभी फूड प्वाइजनिंग अथवा डिहाईड्रेशन हो जाता है । खाद्य अपमिश्रण निरीक्षक सूर्यमणि ने मिलावट खोर व्यवशायियो को चेतावनी देते हुए कहा कि शुद्धता के साथ खाद्य सामग्री बेचने वालों को छेड़ा नहीं जाएगा और मिलावट खोरी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा । इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।