क्षेत्र पंचायत की बैठक मे सात करोड़ के प्रस्ताव पारित –
क्षेत्र पंचायत की बैठक मे सात करोड़ के प्रस्ताव पारित –
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।
विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के सभागार में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह बंटू की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक में सात करोड़ रुपए का प्रस्ताव पारित किया गया । बैठक का संचालन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा पिछली कार्यवाही को सदन के पटल पर रखा गया जिसे उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की । बैठक में इंटर लाकिंग ब्रिक्स रोड, शौचालय निर्माण, पंचायत भवनों एवं विद्यालयों , प्राथमिक एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन नवीनीकरण सहित कई अन्य प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए गए ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास हम सब को एक साथ मिलकर करना होगा । इस अवसर पर उन्होंने ब्लाक प्रमुख कोटे से सभी ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एक एक शौचालय देने की घोषणा की ।जिसका लोगों ने तालियां बजा कर स्वागत किया । अपने संबोधन में ब्लाक प्रमुख सतेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार गांवों के विकास पर अधिक ध्यान दे रही है ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है । हमें गांव का सर्वांगीण विकास बगैर किसी भेदभाव के करना है । बैठक में मुख्य रूप से एडीओ पंचायत शिव शंकर मिश्र , सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण हंस राज उपाध्याय , क्षेत्र पंचायत सदस्य उदय सिंह रिंटी , धरम सिंह, दिनेश दुबे , श्रवण सिंह, कमलेश उपाध्याय, के के तिवारी, चंद्रिका सिंह ,अमर पटेल,राम अधार पाल ज्वाला प्रसाद बिंद , ग्राम प्रधान धौरहरा छाया सिंह पत्नी संतोष कुमार सिंह, अभय कुमार तिवारी सहित विकास खण्ड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।