डॉ संजीदा खानम शाहीन को निराला “काव्य रत्न” सम्मान से किया जायेगा सम्मानित*

डॉ संजीदा खानम शाहीन को निराला “काव्य रत्न” सम्मान से किया जायेगा सम्मानित*ं
जोधपुर जिले की प्रतिष्ठित लेखिका एवं कवियित्री डॉ संजीदा खानम’ को राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति” के नेतृत्व में नमो फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि/लेखक सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की स्मृति में आयोजित “कविता लेखन प्रतियोगिता” में चयनित होने पर निराला “काव्य रत्न” सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
नमो फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में “आदर्श युवा की पहचान/ समाज में मेरा योगदान” विषय पर आमंत्रित आवेदन में से
डॉ संजीदा खानम की कविता का चयन किया गया।
डॉक्टर संजीदा खानम शाहीन
जन्म स्थान – जोधपुर राजस्थान
शिक्षा बी. ए ,बी. एड , एम. ए, पी. एच डी डी. लिट,विद्यासागर
कार्य/पेशा- एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट
अन्य योग्यता – समाज सेवा ,हिंदी लेखन ,नारी शक्ति, वक्ता, ब्यूटी ,पत्रकार एक्सपर्ट
प्रकाशित कृति- 1 निबंध संग्रह, भारत पाक संबंधो पर ।
2 गजल संग्रह बहते बहते दरिया बोला
शोध पत्र – 1 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर 2 भारतीय शिक्षा नीति जान परंपरा ।
प्राप्त सम्मान- राष्टीय,अंतराष्टीय कुल151पत्र पत्रिकाओं में सतत प्रकाशित । 300 से अधिक मंचो पर काव्यपाठ ,संचालन ,समीक्षा, अध्यक्षता, मुख्यवक्ता । 200 से अधिक सांझा संकलन में छप चुकी ।
ऑनलाइन, ऑफलाईन प्रतियोगिताओं में सम्मान ।
आकाशवाणी में निरंतर प्रसारण।
पत्र पत्रिकाओं में सतत प्रकाशन।
निराला काव्य रत्न सम्मान के लिए चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाने
के लिये नगरवासियों द्वारा बधाईयां दी गई है।