खैराबाद में गरजा बाबा का बुलडोजर लगभग 34000 वर्ग फीट खाली कराई गई नजूल भूमि

खैराबाद में गरजा बाबा का बुलडोजर लगभग 34000 वर्ग फीट खाली कराई गई नजूल भूमि
आइडियल इंडिया न्यूज शरद कपूर
*बिन्दू मौर्या* सीतापुर
खैराबाद सीतापुर सदर तहसील क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग छः स्थानो पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला गया। जिसमें 34000 वर्ग फीट की नजूल भूमि अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई गई जिसकी कीमत करीब नौ करोड रुपए बताई जा रही है नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया कि नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो पर अवैध निर्माण पर चिन्हांकन पहले से किया गया था
जिस पर मंगलवार को प्रशासन की टीम के द्वारा बुलडोजर चलाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला मेवाती टोला में निहाल तथा सुजात के यहां आठ आठ हजार वर्ग फीट कुल 16000 वर्ग फीट के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला जबकि मोहल्ला कमाल सराय में इसराइल पुत्र बशुरूद्दीन के 2000 वर्ग फीट अवैध निर्माण पर जबकि इसी मोहल्ले के मकसूद के 2000 अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला मोहल्ला चिल्लाय सराय में शकील खान के 3000 वर्ग फीट अवैध निर्माण पर बुलडोजर प्रशासन के द्वारा चलाया गया जबकि एक अन्य अज्ञात मोहल्ला हटौरा यहां 7000 वर्ग फीट के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में जहां-जहां पर अवैध निर्माण है तथा जिनकी शिकायतें प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा नगर पालिका परिषद राजस्व की टीम के द्वारा सर्वे करने के उपरांत पुलिस व पीएससी बल की उपस्थिति में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा गया है । तहसीलदार वसुंधरा त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता कानूनगो अवधेश पांडे लेखपाल विवेक पांडे सफाई इंस्पेक्टर मनोज राणा नजूल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार जयप्रकाश धीरज कुमारएसओ खैराबाद अनिल कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव सहित खैराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस बल व पीएससी बल मौजूद रहा ।