अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की लाश मिली:* कमरे पर मृत मिले, मौत की वजह स्पष्ट नहीं; कमिश्नर-DM मौके पर पहुंचे

*अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की लाश मिली:*
कमरे पर मृत मिले, मौत की वजह स्पष्ट नहीं; कमिश्नर-DM मौके पर पहुंचे
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजेश कपूर अयोध्या
~~~~~~
इस वक्त की बड़ी खबर अयोध्या से आ रही है। अयोध्या के ADM लॉ एंड ऑर्डर सुरजीत सिंह की लाश कमरे में मिली है। कोतवाली नगर के सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में वह मृत मिले हैं। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर कमिश्नर, जिला अधिकारी, पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अफसर मौजूद हैं।