बिंध्यनगर डिपो की बस व ट्रक की आमने-सामने भिडंत में 20 यात्री घायल,*

*बिंध्यनगर डिपो की बस व ट्रक की आमने-सामने भिडंत में 20 यात्री घायल,*
*6 की हालत गंभीर,*

अखिलेश मिश्रा बागी

*मिर्जापुर।* मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थित कर्बला के पास मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर मंगलवार की भोर में सवारियों से भरी विंध्यनगर डिपो की बस व ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस से सवारियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां छह की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इधर बस ट्रक की टक्कर के बाद एक घंटे सड़क जाम हो गया। मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक व बस को हटवाकर आवागमन शुरू कराया।
विंध्य नगर डिपो की रोडवेज बस सोमवार की रात कानपुर से सवारी भरकर शक्ति नगर सोनभद्र जा रही थी। मंगलवार की भोर लगभग चार बजे जैसे ही मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर राजगढ़ कर्बला के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही बालू लदी ट्रक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे रोडवेज बस में सवार दीप नारायण पांडेय (47), शिप्रा तिवारी (23), बंदना कुमारी (20), रामपाल (30), राम सजीवन (28), देवेंद्र कुमार त्रिवेदी (35), प्रीति देवी (32), प्रदीप कुमार (32), रंजीत (43), मनीष शर्मा (35), सर्वेश कुमार (48), आकाश (25), धर्मेंद्र पाल (28), वीरेंद्र पाल (33), राजेश कुमार (30), रामनंदन (40), उमेश कुमार (32), पूजा (30), मुन्नी देवी (32) व सूरज (10) घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां मुन्नी देवी, शिप्रा तिवारी, दीप नारायण पांडेय, बंदना कुमारी, रमेश कुमार व सूरज की हालत गंभीर देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक व बस को हटवाया तब जाकर मुख्य मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed