मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन ने यूपी के 19 वर्ष के नीचे की टीम में शिवम् शुक्ला के चयन पर बधाई दिया

मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन ने यूपी के 19 वर्ष के नीचे की टीम में शिवम् शुक्ला के चयन पर बधाई दिया
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र” बागी” मीरजापुर
मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव विवेक दुबे ने बताया कि मीरजापुर जिले के उदीयमान क्रिकेट खिलाड़ी शिवम् शुक्ला का उत्तर प्रदेश के 19 वर्ष से कम की टीम में कोच बिहार ट्रॉफी हेतु चयन हुआ है , यह मीरजापुर के लोगो के लिए बड़े गौरव की बात है , शिवम् शुक्ला की इस सफलता पर मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन उन्हें बधाई संदेश भेज कर प्रसन्नता व्यक्त किया है बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से डॉ.नीरज त्रिपाठी,अशोक चौरसिया,सुभाष अस्थाना ,राज बहादुर सिंह, गोवर्धन यादव, देवेंद्र पाण्डेय ,पारुल, अभय मौर्य , संदीप अग्रहरी,मास्टर सुरेन्द्र यादव,शिव तिवारी ,राजीव सिंह,अखिलेश मिश्र ,आलोक यादव, पीयूष जायसवाल, प्रदोष , पंकज यादव शामिल रहे ।